Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा :-कुसमुंडा क्षेत्र में लगातार रजस् की समस्याओं से लोगों को अक्सर सामना करना पड़ता है वहीं नवरात्रि का समय भी प्रारंभ हो गया है जिस वजह से लोगों की भीड़ माता के दर्शन के लिए लोगों का आना-जाना कुसमुंडा क्षेत्र से होना पड़ेगा इस क्षेत्र में लगातार रजस् की समस्या कई वर्षों से अपने चरण स्थिति पर बनी हुई है बरसात का समय भी खत्म हो चुका है अब रोड में जमे मिट्टी धूप की गर्मी से रजस् का रूप ले चुके हैं जो की रोड में गाड़ियों के चलने से उड़ते हैं और छोटे वाहनों के आंखों में घुस जाते हैं
जिस वजह से उसे सामने की रोड सही से नहीं दिखती है और दुर्घटना होने की आशंका सत प्रतिशत बन जाती है ज्यादातर इमली छापर से लेकर थाने तक के 200 मीटर की दूरी पर धूल डस्ट हाथ से अधिक सबसे अधिक धूल डस्ट उड़ती है जिसमें रोड सेल के अधिकारी इस पर संज्ञान नहीं लेते हैं क्योंकि रोड सेल की जितनी गाड़ियां खदानों में प्रवेश होती है वह इसी रोड से होते हुए खदान के गेट नंबर से प्रवेश होती है वहीं सूत्रों के जानकारी पर यह भी पता चला है कि पानी छिड़काव के लिए टेंडर कर दी गई है लेकिन अभी तक पानी छिड़काव की गाड़ियां ना सुबह दिख रही है ना शाम को दिख रही है और धूल डस्ट जस्की तस रोड में उड़ती हुई दिख रही है जब पानी के छिड़काव के लिए टेंडर निकाल दिया गया है तो छिड़काव क्यों नहीं की जा रही है किस वजह से नहीं की जा रही है यह भी एक सवाल का विषय बनता है
Pisces : मीन राशि वालों को पैसों में बरतनी होगी सावधानी, जानें आज का राशिफल
फिलहाल अब यह देखना होगा की नवरात्रि के त्योहार में धुल -दस्त से राहत मे माता के प्रेमियों को निजात मिल पाती है कि नहीं या फिर उसी स्थिति पर लोगों को अपने माता रानी से मिलने और त्योहार को मनाने के लिए कुसमुंडा के इस धूल डस्ट से सामना करना होगा