कोटेया में मना हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस, हुए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम

Must Read

Republic Day celebrated with enthusiasm in Koteya, many cultural programs organized

सूरजपुर। प्रेमनगर इस वर्ष देश भर में 75 वें गणतंत्र दिवस मनाया गया इस अवसर पर प्रेमनगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटेया में महोदर सिरदार के अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि बुधमान सिंह सरपंच, फुलेश्वर सिरदार, ईश्वर सिरदार, पनेश्वर सिरदार, रतन सिरदार, साधुचरण साहू सचिव, बिशेषर सिरदार, आला दास, मलिन्दर सिरदार, मंगलू प्रसाद साहू, रनसाय, दिलवर, महिला पंच खुश्बू रानी, गुदेश्वरी के साथ प्राचार्य लिनु मिंज, संकुल समन्वयक शांतनु पाण्डेय, प्रधान पाठक मसत सिंह, जयपाल सिरदार की उपस्थिति रही।

बता दें कि पूरा भारत गणतंत्र दिवस के रंग में सराबोर था। इस समय प्रेमनगर के कोटेया में भी इस दिन को उत्सव जैसा मनाने सभी छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक व शिक्षिकाएं तैयारी में जुटे थे। सबसे पहले अतिथियों के हाथों से ध्वजारोहण कर प्रभात फेरी के लिए निकाला गया जहां प्रभात फेरी को देखने व स्वागत आरती करने ग्रमीण जन उत्सुक दिखाई दिए व ग्राम में जगह जगह तिरंगे झंडे का आरती उतारकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सबसे पहले अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्रों के द्वारा अनेक मनोरम कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसके साथ है पूरा वातावरण में उत्सव जैसा माहौल हो गया। इस कार्यक्रम सफल संचालन अमरजीत सोलंकी व कृष्ण कुमार ध्रुव ने करते हुए शमां बांधकर रखा। इस कार्यक्रम के अवसर पर संकुल अंतर्गत प्राथमिक शाला आसनझुँझ, प्राथमिक शाला कोटेया, माध्यमिक शाला कोटेया के छात्र छात्राएं व शिक्षक शामिल रहे। नन्हे बच्चोँ के द्वारा अनेक कार्यक्रम की प्रस्तुति को देखने कोटेया व आसपास के अनेक स्कूलों के छात्र छात्राएं, पालक अभिभावक के साथ सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को पुरुस्कार का विरतण किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि महोदर सिरदार ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा हमें अपने बच्चों के शिक्षा के प्रति सजग रहना पड़ेगा तभी हम बच्चों को आगे बढ़ा सकते है। कोटेया प्राचार्य लिनु मिंज ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्राओं को संबोधित किया और कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षा नजदीक है जिसमें बेहतर परिणाम के लिए जुट जाएं और कहा अगर मेहनत अच्छी होगी तो परिणाम आपके पक्ष में आएंगे। परीक्षा की तैयारी के लिये मन लगाकर तैयारी करें व अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए उचित खान पान के साथ पूरी नींद लें क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वच्छ मन का वास होता है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रदीप दास, तूल सिंह कंवर, गोपाल प्रसाद मैत्री, रीता बर्मन, विनोद कैवर्त, पुष्पा सिदार, अंजना शांडिल्य, संदीप पावले, रेशमा गोरेती खलखो, छात्र छात्राओं सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रही।

Latest News

घायल सांप को लेकर ईलाज कराने पहुंचे अस्पताल:सभी देखकर रह गए हैरान, डाॅक्टर ने दवा लगाया, रायगढ़ के एक घर में घायल मिला था

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक घायल सांप को लेकर उसका ईलाज कराने...

More Articles Like This