Friday, February 7, 2025

विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड अवधि बढ़ी

Must Read

बलौदाबाजार। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड अवधि बढ़ा दी गई है. पुलिस ने बलौदाबाजार जिला न्यायालय से 14 नवंबर तक की रिमांड की मांग की थी, जिसे न्यायाधीश ने स्वीकार कर लिया है. अब विधायक यादव को 14 नवंबर को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा. विधायक देवेंद्र यादव की तरफ से हाईकोर्ट में भी जमानत याचिका लगी है, जिसपर 13 नवंबर को सुनवाई होनी है.

गौरतलब है कि देवेंद्र यादव पर बलौदाबाजार में 10 जून को हुए आगजनी प्रदर्शन में शामिल होने का आरोप है. इससे पहले भी उनकी जमानत याचिका खारिज की जा चुकी है. वर्तमान में वे रायपुर जेल में 17 अगस्त से बंद हैं. आज उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में हुई.

Latest News

भाजपा से बागी प्रत्याशियों पर गिरी गाज, 6 साल के लिए निष्कासित

रायपुर/कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों पर भाजपा ने कड़ा रुख अपनाया...

More Articles Like This