राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत में 03 बंदियों को अपराध कबुलने के आधार पर रिहाई

Must Read

राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत में 03 बंदियों को अपराध कबुलने के आधार पर रिहाई

जगदलपुर- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष  आलोक कुमार के मार्गदर्शन में केन्द्रीय जेल जगदलपुर में 02 अप्रैल को राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

जेल लोक अदालत में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट  सीमा कंवर एवं  मीनाक्षी नाग द्वारा केन्द्रीय जेल में उपस्थित होकर जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जेल लोक अदालत में कुल 09 प्रकरणों की सुनवाई की गई। इस अवसर पर जेल अधीक्षक  अमित शांडिल्य, सहायक जेल अधीक्षक  ए.कुजुर, कल्याण अधिकारी एवं न्यायालयीन कर्मचारी भी उपस्थित थे। सुनवाई में लेबो बघेल पिता इन्द्र बघेल, मनीराम पोडियामी पिता गुलोडी पोडियामी एवं अमित राय उर्फ पलटु पिता अनुप राय द्वारा अपने अपराध कबूलने के आधार पर उनके प्रकरणों का निराकरण कर उन्हें जेल में बिताई गई अवधि की सजा से दंडित कर उनकी रिहाई की गई ।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This