2 भर्ती परीक्षाओं को लेकर विज्ञप्ति जारी,विभिन्न पदों पर होना है भर्ती

Must Read

2 भर्ती परीक्षाओं को लेकर विज्ञप्ति जारी,विभिन्न पदों पर होना है भर्ती

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है।आयोग ने वरिष्‍ठ चिकित्‍सक होम्योपैथी/विशेषज्ञ होम्योपैथी के पद के लिए उम्मीदवारी निरस्त किए जाने एवं वांछित अभिलेख प्रस्तुत किए जाने के संबंध में सूचना जारी की गई है। वही राज्य पात्रता परीक्षा 2024 में 4 अतिरिक्त विषय जोड़े गए है, इसके लिए आवेदन की प्रकिया 23 अप्रैल शुरू होगी। दोनों भर्ती परीक्षाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे डिटेल्स पढ़े या अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

होम्योपैथी वरिष्ठ चिकित्सक/विशेषज्ञ चयन परीक्षा

एमपी लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मध्य प्रदेश शासन के आयुष विभाग में वरिष्ठ चिकित्सा होम्योपैथी अथवा विशेषज्ञ होम्योपैथी की वैकेंसी को फाइल करने के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया गया था। ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की लास्ट डेट 23 मई 2023 और डॉक्यूमेंट सहित आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट 30 मई 2023 घोषित की गई थी।

इसमें 11 उम्मीदवारों ने डॉक्यूमेंट प्रस्तुत नहीं किए, 8 उम्मीदवारों के स्नातकोत्तर परीक्षा में प्राप्तांक कम निकली, 4 ने लास्ट डेट के बाद दस्तावेज भेजे, 1 कैंडिडेट की शैक्षणिक अर्हता नहीं थी, 1 कैंडिडेट का राज्य होम्योपैथी बोर्ड में रजिस्ट्रेशन नहीं था और एक उम्मीदवार ने अपनी क्वालिफिकेशन की पुष्टि के लिए कोई डॉक्यूमेंट अटैच नहीं किया था। इसके चलते इन सभी की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है।

यदि किसी उम्मीदवार को एमपी लोक सेवा आयोग के इस फैसले पर कोई आपत्ति है तो वह आज दिनांक 19 अप्रैल 2024 से 10 दिवस के अंदर अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकता है।

राज्य पात्रता परीक्षा में अतिरिक्त 4 विषय जोड़े, 23 अप्रैल से आवेदन

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य पात्रता परीक्षा 2024 में पूर्व में घोषित किए गए 20 सब्जेक्ट के अलावा चार नए सब्जेक्ट शामिल किए गए हैं।इनमें कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन – सब्जेक्ट कोड 22, डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज – सब्जेक्ट कोड 23 ,म्यूजिक – सब्जेक्ट कोड 24 और पृथ्वी वायुमंडलीय महासागर और गृह विज्ञान – सब्जेक्ट कोड 25 शामिल किया गया है।
उम्मीदवार अतिरिक्त विषय के लिए 23 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है। ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 9 मई 2024 दोपहर 12:00 बजे तक घोषित की गई है।

अब इन विषयों के लिए राज्य पात्रता परीक्षा की तारीख 15 दिसंबर 2024 निर्धारित है। परीक्षा में तीन घंटे के भीतर दो पेपर होंगे, जिसमें एक सामान्य और दूसरा चयनित विषय का पेपर होगा। इसके लिए इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, रीवा, सागर, उज्जैन, रतलाम में केन्द्र बनाएं जाएंगे।

आयोग ने परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन भी पोर्टल पर अपलोड कर दी। आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना रखी है। आयोग की गाइडलाइन के आधार पर सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को पीजी में 55 व ओबीसी, एसटी-एससी उम्मीदवारों को पांच प्रतिशत की छूट देते हुए 50 प्रतिशत अंकों होने की बात कहीं है।

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/HMO_Vigyapti_Dated_19_04_2024.pdf

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/SET_2024_Vigyapti_Dated_16_04_2024.पीडीऍफ़

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This