Saturday, March 15, 2025

Farhan Akhtar की 120 Bahadur की रिलीज डेट का ऐलान, इस देगी सिनेमाघरों में दस्तक

Must Read

एक्टर फरहान अख्तर की आगामी वॉर ड्रामा फिल्म 120 बहादुर की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है.रजनीश घई द्वारा निर्देशित फिल्म 21 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी घोषणा निर्माताओं ने गुरुवार को किया है. ये फिल्म परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह भाटी और 13 कुमाऊं रेजिमेंट की

चार्ली कंपनी के सैनिकों की कहानी बताएगी. एक्शन फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है और रेजांग ला की लड़ाई से प्रेरणा लेती है, जहां 120 भारतीय सैनिकों ने कई हजार चीनी सैनिकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.

बता दें कि पिछले महीने ही फिल्म 120 बहादुर का एक नया पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें फरहान अख्तर का इंटेंस लुक देखने को मिला था. इस फोटो में फरहान अख्तर बंदूक चलाते और खून से सने दांत दिखाते नजर आ रहे थे. ये पहली बार नहीं है

जब फरहान अख्तर युद्ध वाली फिल्मों में काम करने वाले हैं. उनके सबसे प्रशंसित निर्देशन में से एक ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म लक्ष्य (2004) है. फिल्म 120 बहादुर में संगीत अमित त्रिवेदी का है और गीत जावेद अख्तर के हैं. इसका निर्माण रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज द्वारा किया गया है.

Latest News

“Chhaava Vs Stree 2: छावा ने पलट दिया समीकरण, 25वें दिन भी स्त्री पर नहीं हुआ रहम”

इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म छावा का खौफ बरकरार है।छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर...

More Articles Like This