Friday, July 11, 2025

कोयलांचल क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर, युवा कांग्रेस ने एसईसीएल प्रबंधन और थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन स। ज्ञापन….

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा/छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस बांकीमोगरा ने क्षेत्र की व्यापत समस्याओं का समाधान करने के लिए एसईसीएल प्रबंधन कुसमुंडा और थाना प्रभारी कुसमुंडा को ज्ञापन सौंपा गया है और समस्याओं का जल्द निराकरण करने की मांग की गई है! ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्न मांग है..

१) कुसमुंडा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में जितने भी बस एवं अन्य वाहन संचालित हैं उन सभी वाहनों के चालकों की अल्कोहल की नियमित जांच कराई जाए।

२) मांस मछली दुकानों का संचालन कुसमुंडा क्षेत्र के गायत्री मंदिर के चौक के पास किया जा रहा है उन सभी दुकानों को आदर्श नगर साप्ताहिक बाजार में स्थाई रूप से स्थानांतरण करने की कृपा करें।

३) अन्य सब्जियों की दुकानों का संचालन कुसमुंडा क्षेत्र के गायत्री मंदिर के चौक के पास किया जा रहा है,जिससे आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, उन सभी दुकानों को आदर्श नगर साप्ताहिक बाजार में स्थाई रूप से स्थानांतरण करनेकी कृपा करें।

४) सड़क के किनारे सूखे बड़े पेड़ को हटाकर सुरक्षित किया जाए।

४) पानी की निकासी की व्यवस्था को सुधार किया जाए।

युवा कांग्रेस और युवाओं का कहना है कि उन्हें आशा है कि पुलिस और प्रबंधन उनकी उक्त जायज मांगों पर गंभीरता से विचार करेंगे और इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। यदि उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं किया जाता है तो वे आने वाले समय में आनोदलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से जयंत चंद्रा (युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष बाकी मोगरा), अंकुर देवांगन (युवा कांग्रेस महासचिव बाकी मोगरा) , कुणाल आजाद ( युवा कांग्रेस अध्यक्ष बाकी मोगरा) धनंजय दीवान (सेवादल सचिव पिछड़ा वर्ग) भुवेश (युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष बाकी मोगरा), नीरज बंजारे (युवा कांग्रेस महासचिव बाकी मोगरा) धीरेश, हेमंत कौशिक, अरुण ,दुर्गा प्रसाद, सत्यम , अविनाश, आकाश, मौसम, यीशु, धीरेन्द्र दास नीरज राज, अंगद, राहुल, धीरेश कर्ष अभिषेक अग्रवाल एवं अन्य युवा कांग्रेस साथी सम्मिलित हुए।

Latest News

महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका कोरबा पहुँचे

कोरबा 11 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका आज एनटीपीसी गेस्ट हाउस कावेरी भवन कोरबा...

More Articles Like This