द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के 173 पदों की भर्ती

Must Read

द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के 173 पदों की भर्ती

राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों / कार्यक्रमों के तहत स्वीकृत कार्यालय राज्य आयुष सोसायटी, संचालनालय आयुष तथा अधिनस्थ संस्था/जिलों में संविदा के आधार पर विभिन्न 173 पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 05 अप्रैल 2024 तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।

पदों के नाम –

आयुष चिकित्सक (पोस्ट ग्रेजुएट) 28 पद
आयुष चिकित्सक (ग्रेजुएट) 20 पद
योग चिकित्सक 36 पद
फार्मासिस्ट 52 पद
पंचकर्म थेरेपिस्ट 03 पद
बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता (M.P.W.) 12 पद
हॉस्पीटल एडमिनिस्ट्रेटर 01 पद
डिविजनल प्रोग्राम मैनेजर 05 पद
मॉनिटरिंग एंड इवैल्युवेशन कंसल्टेंट 05 पद
डाटा एसोसिएट 05 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर (संभाग स्तर) 05 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर (S.P.M.U.) 01 पद
पदों की संख्या – कुल 173 पद

विभाग का नाम – कार्यालय, छत्तीसगढ़ राज्य आयुष सोसायटी

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 07-03-2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 05-04-2024

शैक्षिक योग्यता:–

शैक्षणिक योग्यता के संबंधित जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन (PDF) डाउनलोड करके देखें।

आयु सीमा:–

01 जनवरी 2024 को अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं चिकित्सकीय पदों हेतु अधिकतम 65 वर्ष तथा अन्य पदों हेतु अधिकतम 64 वर्ष होना चाहिए। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जावेगी।

आवेदन शुल्क:–

दिव्यांग/अ.जा./अ.ज.जा. 100 200
अन्य पिछडा वर्ग 200 300
अनारक्षित वर्ग 300 4oo

इच्छुक अभ्यर्थी इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज सहित दिनांक 05.04.2024 समय, सायं 5.00 बजे तक, बंद लिफाफे में आवेदित पद का नाम एवं प्रवर्ग अंकित कर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुष, इन्द्रावती भवन, तृतीय तल, ब्लॉक-1, अटल नगर नवा रायपुर छ.ग.-492018 के पते पर भेज सकते हैं।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This