Monday, October 27, 2025

रेलवे खेल कोटे में इन पदों पर हो रही भर्ती जल्द करें Apply जानिए पूरी डीटेल्स

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी), दक्षिण पश्चिम रेलवे ने खेल कोटे के तहत ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के 31 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इनमें एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, बॉक्सिंग, हॉकी, कबड्डी समेत अन्य खेल शामिल हैं. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन-पत्र भरकर दस्तावेजों के साथ संस्थान के तय पते पर भेज दें. आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2024 है.

(लेवल के अनुसार रिक्तियों का ब्योरा)

● शतरंज (पुरुष) पद 01

● हॉकी (पुरुष) पद 01

● स्विमिंग (पुरुष) पद 01

● बास्केटबॉल (महिला) पद 01

● क्रिकेट (महिला) पद 01

योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री हो.

● ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया हो .

● विश्व कप में कम से कम तीसरा स्थान .

● एथलेटिक्स (पुरुष) पद 02

● एथलेटिक्स (महिला) पद 02

● बास्केटबॉल(महिला) पद 01

● क्रिकेट (पुरुष) पद 01

● क्रिकेट (महिला) पद 02

● वॉलीबॉल (महिला) पद 04

● वॉलीबॉल (पुरुष) पद 01

● कबडडी(महिला) पद 03

योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या आईटीआई किया हो. विश्व कप (जूनियर/ युवा/ वरिष्ठ) में प्रतिनिधित्व किया हो . या विश्व चैंपियनशिप (जूनियर/ सीनियर) में प्रतिनिधित्व किया हो .

● बॉल बैडमिंटन (पुरुष) पद 04

● हॉकी (पुरुष) पद 01

● स्विमिंग (पुरुष) पद 03

● वाटर पोलो (पुरुष) पद 02

योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या आईटीआई किया हो और किसी भी श्रेणी-सी चैंपियनशिप/ प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया हो. या फेडरेशन कप चैंपियनशिप (सीनियर श्रेणी) में कम से कम तीसरा स्थान. या मैराथन और क्रॉस कंट्री को छोड़कर समकक्ष इकाईयों में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो, तथा केवल सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कम से कम आठ वां स्थान प्राप्त किया हो.

वेतनमान –(उपरोक्त सभी पदों के लिए) 18,000 से 29,200 रुपये .

आयु सीमा- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष से कम हो. उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.

आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर होगा .

● सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये देय है.

● एससी/ एसटी वर्ग/ महिलाओं और दिव्यांगों के लिए शुल्क 250 रुपये है. शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंक के जरिए ऑनलाइन करना होगा.

● सहायक कार्मिक, अधिकारी/ मुख्यालय, दक्षिण पश्चिम रेलवे मुख्यालय कार्यालय, कार्मिक विभाग,रेल सौधा, गडग रोड, हुबली-580020

 

Latest News

22 October Horoscope : इस राशि के जातक अभी न करें नया व्यापार शुरू, जानिए अपना राशिफल …

मेष राशि– नौकरी में इस समय बहुत उत्साह नहीं रहेगा. जीवनसाथी के साथ और स्वास्थ्य दोनों पर ध्यान देने की...

More Articles Like This