पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती निकाली

Must Read

पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती निकाली

पुलिस भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए ये खबर खुशखबरी साबित हो सकती है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने राज्य के पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से यानी की 1 जनवरी 2024 से शुरू होने जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार कल से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। जिसका एप्लीकेशन फॉर्म छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर भर सकेंगे। इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 तय की गई है।

इस पद पर भर्ती के लिए आवेदक छत्तीसढ़ और मध्यप्रदेश से कम से कम 10 वीं की कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही बता दें कि sc कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों के लिए कक्षा 8वीं और नक्सल प्रभावित या राहत शिविरों में रहने वाले अभ्यर्थियों के 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदन करने वाले आवेदक की आयु सीमा लगभग 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। साथ आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमों के अनुसार विशेष छूट दी जाएगी।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This