पुलिस विभाग में 6 हजार पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन

Must Read

पुलिस विभाग में 6 हजार पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सीधी भर्ती के माध्यम से 5,967 कांस्टेबल जीडी, ट्रेड, ड्राइवर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन के साथ विज्ञापन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आफिशियल वेबसाइट सीजी पुलिस डाट गर्वमेंट डाट इन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पुलिस विभाग में करीब छह हजार विभिन्न पदो पर बंपर भर्ती निकलने का फायदा युवाओं को मिलेगा। अनारक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल निर्धारित की गई है।आरक्षित वर्ग को पांच साल की छूट मिलेगी।खास यह है कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासी महिलाओं को उम्र में 10 साल तक की छूट दी जा रही है,यानि 38 साल उम्र वाली महिलाएं भी आवेदन कर पायेगी।

पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया राज्य के सभी छह पुलिस रेंज के 33 जिलों के अलावा रेलवे पुलिस,पुलिस प्रशिक्षण अकादमी चंदखुरी,पीटीएस माना,राजनांदगांव,मैनपाट(सरगुजा) और एमटी पूल(पुलिस मुख्यालय) में की जायेगी।नक्सल पीड़ित परिवार के उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता में छूट दी गई है।एेसे परिवारों के पांचवी पास युवा भी इन पदों के लिए आवेदन कर पायेंगे।अनुसूचित जनजाति के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास था बाकी के लिए 10 वी,12 वीं पास होना अनिवार्य किया गया है।

जिलों में सबसे अधिक 559 पद रायपुर जिले के लिए निकाले गए है।इनमें 554 सिपाही,चार चालक और एक ट्रेडमैन(टेलर) हैं।नारायणपुर में 477,बीजापुर में 390,बस्तर में 366,कांकेर में 130,सुकमा में 123,कोंडागांव में 104,दंतेवाड़ा में 73 पदों पर भर्ती होगी।नए जिलों सारंगगढ़-बिलाईगढ़ में 316,मोहला मानपुर में 226,मनेंद्रगढ़-चिरमिरी में 106,सक्ति में 101,खैरागढ़ में 82 पदों पर भर्ती होगी।

इनमें ट्रेडमैन टेलर,इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर,बढ़ई, मोची,धोबी, कुक,नाई, स्वीपर,टेंट खलासी,वाटर कैरियर और डीआर के पद शामिल है। पद पुरूषों और महिलाओं के अलावा ट्रांसजेंडर के लिए भी आरक्षित हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि आवेदन नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद करें,क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।इन पदो के लिए पात्र उम्मीदवारों से आनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर से मंगवाए गए है।यह सिलसिला 30 नवंबर तक चलेगा।आवेदन करने की फीस 200 रूपये निर्धारित है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This