Sunday, October 19, 2025

अप्रैल में बिकीं रिकॉर्ड 22.87 लाख गाड़ियां, खुदरा बिक्री में आई जोरदार तेजी – जानें FADA की पूरी रिपोर्ट

चैत्र नवरात्रि, अक्षय तृतीया, बैसाखी, बंगाली नव वर्ष और विशु जैसे त्योहारों के दौरान ग्राहकों की खरीदारी से खुदरा बिक्री को मजबूती मिली।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

अप्रैल 2025 में देशभर में गाड़ियों की खुदरा बिक्री में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। ऑटोमोबाइल डीलरों के संगठन फाडा (FADA) के अनुसार, बीते महीने कुल 22,87,952 वाहन बिके, जो पिछले साल की तुलना में 2.95% ज्यादा है। फाडा ने सोमवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि चैत्र नवरात्रि, अक्षय तृतीया, बंगाली नव वर्ष, बैसाखी और विशु जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान ग्राहकों की खरीदारी से महीने के अंत में बिक्री में सकारात्मक रुख देखने को मिला। अप्रैल में वाणिज्यिक वाहनों को छोड़कर बाकी सभी श्रेणियों में बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई।

श्रेणीवार बिक्री का हाल
अप्रैल 2025 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 2.25% बढ़कर 16,86,774 यूनिट रही, जबकि अप्रैल 2024 में यह 16,49,591 यूनिट थी। तिपहिया वाहनों की बिक्री में 24.51% की तेज वृद्धि हुई और यह बढ़कर 99,766 यूनिट पहुंच गई, जो पिछले साल इसी महीने में 80,127 यूनिट थी। यात्री वाहनों की बिक्री में भी 1.55% का इजाफा हुआ और अप्रैल 2025 में यह आंकड़ा 3,49,939 यूनिट रहा, जबकि पिछले साल अप्रैल में 3,44,594 यूनिट बिके थे।

कॉमर्शियल और ट्रैक्टर सेगमेंट का प्रदर्शन
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। अप्रैल 2025 में इनकी बिक्री 1.05% घटकर 90,558 यूनिट रह गई, जो अप्रैल 2024 में 91,516 यूनिट थी। इसके विपरीत, ट्रैक्टरों की बिक्री में 7.56% की बढ़ोतरी हुई और अप्रैल 2025 में यह 60,915 यूनिट पहुंच गई, जबकि एक साल पहले यह 56,635 यूनिट रही थी।

बाजार भावनाओं में सुधार
फाडा के अध्यक्ष सी. एस. विग्नेश्वर ने बताया कि टैरिफ युद्ध में राहत और शेयर बाजारों में सुधार से निवेशकों की धारणा बेहतर हुई है। इस वजह से उपभोक्ताओं ने त्योहारों के दौरान जमकर खरीदारी की, जिससे अप्रैल का खुदरा बिक्री आंकड़ा सकारात्मक रहा।

क्या आप इस डेटा का एक विज़ुअल चार्ट या ग्राफ़ भी देखना चाहेंगे?

Latest News

टाटा कर्व EV: 3 लाख की डाउन पेमेंट, कितनी EMI?

Tata Motors ने अपनी स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी Tata Curvv EV को लॉन्च करके भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में...

More Articles Like This