Friday, August 1, 2025

Realme P3 Ultra स्मार्टफोन की भारत में जल्द होगी एंट्री, कंपनी ने किया कन्फर्म

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। Realme P3 Ultra स्मार्टफोन की भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। रियलमी का यह स्मार्टफोन कंपनी के P-सीरीज का हिस्सा होगा, जिसे कंपनी ने सिर्फ भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किया था। कंपनी इससे पहले हाल में Realme P3 Pro और P3x स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है। रियलमी ने इस फोन की लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं किया है।

Realme P3 Ultra भारत में जल्द होगी लॉन्च

Realme P3 Ultra स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा। रियलमी का यह फोन BIS की वेबसाइट पर पहले ही स्पॉट हो चुका है। इस स्मार्टफोन के नाम में जुड़े अल्ट्रा से पता चलता है कि यह इस सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन होगा।
Realme ने फोन को टीज करते हुए कहा है कि इसमें अल्ट्रा डिजाइन, अल्ट्रा परफॉर्मेंस और अल्ट्रा कैमरा के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही रियलमी का यह फोन बिना कम्प्रोमाइज किए हुए स्पीड और परफॉर्मेंस ऑफर करेगा।
अपकमिंग Realme P3 Ultra स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल अभी इतनी ही जानकारी उपलब्ध है। संभव है कि आने वाले दिनों इसके बारे में और जानकारी उपलब्ध हो चुकी है।

Realme P3 Ultra की संभावित खूबियां

Realme P3 Ultra स्मार्टफोन हाल में Geekbench पर लिस्ट किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को 12GB तक की रैम और Android 15 के साथ पेश किया जा सकता है।

एक अन्य रिपोर्ट में Realme P3 Ultra स्मार्टफोन को लेकर बताया गया है कि यह फोन ग्लॉसी बैक पैनल के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन को ग्रे कलर ऑप्शन में भी लाया जा सकता है। रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन को लकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह फोन 12GB तक की RAM और 256GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। यह फोन दो या तीन वेरिएंट में लिखा जा सकता है।

Realme P3 Ultra स्मार्टफोन कंपनी के P सीरीज लाइनअप का हिस्सा है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Realme P3x और Realme P3 Pro को कंपनी पहले ही लॉन्च कर चुकी है। इन दोनों फोन को भारत में क्रमश: 13,999 रुपये और 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Latest News

Infinix Smart 10 भारत में लॉन्च: 4 साल तक मिलेगा लैग-फ्री एक्सपीरियंस, कीमत मात्र ₹6,799

Infinix ने शुक्रवार को अपना नया बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 10 भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का...

More Articles Like This