Sunday, October 19, 2025

7200mAh बैटरी और ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ लॉन्च हुआ Realme Neo7 Turbo, जानें इसकी कीमत

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने अपने फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रियलमी का नया स्मार्टफोन Realme Neo7 Turbo है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने चार अलग-अलग वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

चीन की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है – Realme Neo7 Turbo। इस लेटेस्ट डिवाइस को कंपनी ने एक यूनिक और ट्रेंडी डिज़ाइन के साथ पेश किया है, जो काफी हद तक Nothing फोन की तरह ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में दमदार फीचर्स और प्रीमियम लुक का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।

फिलहाल Realme Neo7 Turbo को केवल चीन में लॉन्च किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी उतारा जा सकता है। अगर आप एक स्टाइलिश लुक और दमदार परफॉर्मेंस वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए थोड़ा इंतजार करना फायदेमंद हो सकता है।

Realme Neo7 Turbo की कीमत

Realme Neo7 Turbo को चार वेरिएंट्स में पेश किया गया है:

  • 12GB + 256GB – लगभग ₹23,710
  • 16GB + 256GB – लगभग ₹27,270
  • 12GB + 512GB – लगभग ₹29,650
  • 16GB + 512GB – लगभग ₹32,025

Realme Neo7 Turbo के स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले: 6.78 इंच का 1.5K OLED स्क्रीन, 2800×1280 पिक्सल रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ।
  • प्रोसेसर: दमदार MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट।
  • रैम और स्टोरेज: 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज, UFS 4.0 टेक्नोलॉजी के साथ।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 पर रन करता है।
  • कैमरा सेटअप: रियर में 50MP + 8MP का डुअल कैमरा सेटअप, फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा।
  • बैटरी: पावरफुल 7200mAh बैटरी जो लंबे समय तक साथ निभाएगी।

Realme Neo7 Turbo अपने दमदार स्पेसिफिकेशन्स, यूनिक ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन और किफायती कीमत के साथ प्रीमियम यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है। भारत में इसके लॉन्च का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Latest News

Flipkart : दिवाली सेल में फिर iPhone 16 पर शानदार डिस्काउंट, खरीदने से पहले जानें पूरी डील

Flipkart  : दिवाली सेल में धमाकेदार ऑफरFlipkart ने अपनी दिवाली सेल के दौरान iPhone 16 सीरीज पर जबरदस्त डिस्काउंट...

More Articles Like This