Monday, October 20, 2025

RCB vs SRH: इकाना स्टेडियम की पिच देगी बल्लेबाज़ों को साथ या गेंदबाज़ों का होगा जलवा? जानें पूरी पिच रिपोर्ट

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लीग स्टेज के 12 मैचों में से 8 में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब आरसीबी की नजरें बचे दो लीग मुकाबलों में जीत हासिल कर टॉप-2 पर खत्म करने पर टिकी हैं। इस सीजन में आरसीबी का 13वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मैच मूल रूप से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। इस लिहाज से आरसीबी के लिए इस मैच की अहमियत और भी बढ़ जाती है, और सभी की नजरें पिच पर टिकी हैं।

लखनऊ की इकाना स्टेडियम की पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों को फायदा देती है, लेकिन मैच के आगे बढ़ने पर स्पिनरों का दबदबा देखने को मिलता है। काली मिट्टी वाली इस पिच पर बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजों का सामना करना थोड़ा मुश्किल होता है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर लगभग 165 से 170 के बीच रहता है। इस सीजन अब तक इकाना में 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 5 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। कुल मिलाकर इकाना स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 20 मैच हो चुके हैं, जिनमें 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 11 मैचों में पीछा करने वाली टीम विजयी रही है।

अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा आरसीबी के मुकाबले थोड़ा भारी है। अब तक दोनों टीमों के बीच 24 मैच खेले गए हैं, जिनमें से आरसीबी ने 11 और सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 मैच जीते हैं। इस सीजन में यह दोनों टीमों की पहली भिड़ंत होगी।

Latest News

Virat-Rohit : वर्ल्ड कप 2027 में विराट और रोहित की संभावित उपस्थिति

 दिल्ली,17अक्टूबर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से पर्थ में हो रहा है. इस...

More Articles Like This