Saturday, January 17, 2026

Ravi Shankar Prasad : चाणक्यपुरी में हड़कंप रविशंकर प्रसाद के घर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Ravi Shankar Prasad : राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के सरकारी आवास में आग लगने की सूचना सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

Umesh Patel : छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर सियासी हलचल तेज, उमेश पटेल और टीएस सिंहदेव सबसे आगे

जानकारी के मुताबिक, आग सांसद के सरकारी आवास के एक कमरे में लगी थी। आग लगते ही घर में धुआं फैल गया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को अन्य हिस्सों में फैलने से रोक दिया।  प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में खराबी के कारण लगी हो सकती है, हालांकि आग लगने के सटीक कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या घायल होने की सूचना नहीं है। सांसद रविशंकर प्रसाद और उनके परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं। आग से कमरे में रखा कुछ सामान क्षतिग्रस्त हुआ है, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लेने से नुकसान सीमित रहा।

घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आसपास के इलाके में भी सतर्कता बढ़ा दी है। प्रशासन का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। आग लगने की इस घटना ने एक बार फिर सरकारी आवासों में फायर सेफ्टी और विद्युत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Latest News

CG NEWS : बस्तर में तेंदुए का वीडियो वायरल, वन मंत्री केदार कश्यप ने फेसबुक पर किया शेयर, वन विभाग ने बताया फर्जी

CG NEWS : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल...

More Articles Like This