Getting your Trinity Audio player ready...
|
Ration Card Suspended 14 अक्टूबर 2025 | रायपुर | छत्तीसगढ़ में मुफ्त राशन योजना के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए खाद्य विभाग ने 32 लाख राशन कार्ड सस्पेंड कर दिए हैं। यह कदम उन लाभार्थियों के खिलाफ उठाया गया है, जिन्होंने अब तक E-KYC प्रक्रिया पूरी नहीं की है या पिछले एक साल से राशन नहीं ले रहे थे।
खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने जानकारी देते हुए बताया कि, “प्रदेश में लगभग 95 लाख राशन कार्डधारी परिवार हैं, जिनमें से 32 लाख हितग्राही पिछले कई महीनों से न तो राशन लेने पहुंचे हैं और न ही अपनी KYC अपडेट कराई है।”
अधिकारियों का मानना है कि इस बड़ी संख्या में ऐसे फर्जी या निष्क्रिय राशन कार्ड हो सकते हैं, जिनका इस्तेमाल गलत तरीके से सब्सिडी प्राप्त करने के लिए हो रहा था।
31 अक्टूबर तक KYC जरूरी
राज्य सरकार ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा है कि जो भी लाभार्थी 31 अक्टूबर 2025 तक E-KYC नहीं कराएंगे, उन्हें नवंबर से मुफ्त राशन का लाभ नहीं मिलेगा। E-KYC पूरी करने के बाद ही राशन कार्ड को पुनः सक्रिय किया जाएगा।
ग्राम असौंदा में महिला समूह और आबकारी टीम ने अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई की
उद्देश्य: फर्जीवाड़ा रोकना
खाद्य विभाग की इस कार्रवाई का उद्देश्य फर्जी हितग्राहियों को सिस्टम से बाहर करना और वास्तविक जरूरतमंदों को योजना का लाभ दिलाना है। विभाग लगातार अभियान चलाकर लोगों को KYC के लिए जागरूक कर रहा है।