छत्तीसगढ़ के कोरबा में मिली दुर्लभ जीव

Must Read

छत्तीसगढ़ के कोरबा में मिली दुर्लभ जीव

छत्तीसगढ़ -कोरबा में समृद्ध वन्य जीवन की एक और अच्छी खबर आई है. किंग कोबरा के रहवास के लिए चर्चा में आए कोरबा में अब यूरेशियन ऊदबिलाव दिखा है. इसे इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर ने प्रकाशित किया है. यूरेशियन ऊदबिलाव एक जलीय स्तनपायी है. यह यूरोप, उत्तरीय अफ्रीका और एशिया के जलमार्गों व तटीय हिस्से में पाए जाते हैं.

दुनियाभर में पाए जाने वाली ऊदबिलावों की 13 प्रजातियों में से 3 प्रजातियां भारत में पाई जाती हैं. उन तीन ऑटर (ऊदबिलाव) में से एक यूरेशियन ऑटर कोरबा वन मंडल में मिला है. अब तक भारत के सात राज्यों में इस खास ऊदबिलाव का पता चला है. अंतरराष्ट्रीय संस्था आईयूसीएन (इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर) द्वारा इनकी पहचान “निकट संकट’ (नीयर थ्रेटेंड) के तौर पर की गई हैं. उनके अनुसार कई रहवासों से इनकी संख्या घटती जा रही है.

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This