Getting your Trinity Audio player ready...
|
बेंगलुरु : कर्नाटक गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों पर मारपीट करने और भूखा रखने का आरोप लगाया है।
रान्या ने DRI के अतिरिक्त महानिदेशक को लेटर लिखकर खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है।
छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर: तापमान 40° के पार, यूपी में गिरे ओले, कई राज्यों में बदला मौसम
रान्या ने लिखा- DRI अफसर मुझ पर खाली पेजों पर दस्तखत करने का दबाव बना रहे थे। मना करने पर मुझे 10-15 बार थप्पड़ भी मारे गए। मुझ पर बहुत दबाव बनाया गया, इसके बाद 50-60 टाइप किए गए पेज और 40 खाली पेजों पर साइन कराया गया।
रान्या को 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से लौटते वक्त 14 किलो सोने के साथ DRI ने गिरफ्तार किया गया था। रान्या 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है।
14 मार्च को आर्थिक अपराधों की विशेष अदालत ने रान्या को जमानत देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा- रान्या पर लगे आरोप गंभीर हैं। उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में ही रहना चाहिए।