Tuesday, November 25, 2025

Ram Mandir Dhwajarohan : अयोध्या में इतिहासिक राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम: प्रधानमंत्री मोदी ने किया शिखर पर ध्वजा फहराने का शुभारंभ, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

अयोध्या। Ram Mandir Dhwajarohan —भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या आज एक बार फिर इतिहास रचते हुए गौरवान्वित हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह राम मंदिर के शिखर पर होने वाले भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया।

यूपी-बिहार में प्राइवेट अस्पतालों में जन्म लेने वाले बच्चों की मौत का खतरा 60% अधिक: नई स्टडी का दावा

रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, पीएम का हुआ भव्य स्वागत

आगमन के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक किलोमीटर लंबे रोड शो में शामिल हुए। मार्ग के दोनों ओर हजारों की संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग मौजूद थे, जिन्होंने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री ने संप्त मंदिर में की पूजा-अर्चना

रोड शो के बाद प्रधानमंत्री मोदी सीधे संप्त मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में आध्यात्मिक वातावरण और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सबकी आस्था और उत्साह चरम पर रहा।

जनसमूह को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

ध्वजारोहण के उपरांत प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं और देशभर से आए अतिथियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे ध्वज के आध्यात्मिक महत्व और नव्य अयोध्या के विकास संबंधी संदेश भी दे सकते हैं।

शाम को पूर्णाहुति

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री के ध्वजारोहण और संबोधन के बाद शाम को विशेष पूर्णाहुति आयोजित की जाएगी, जिसमें संत समुदाय, भक्तगण और देशभर के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

अयोध्या आज भक्ति, परंपरा और राष्ट्रीय गौरव का केंद्र बनी हुई है। राम मंदिर ध्वजारोहण 2025 को करोड़ों लोगों ने लाइव देखा और इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बने।

Latest News

ग्राम टेंपाभाटा पतेरापाली में अवैध महुआ शराब फैक्ट्री पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

सक्ती। कलेक्टर के निर्देश और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आज 25 नवंबर 2025 को आबकारी वृत्त...

More Articles Like This