Wednesday, October 29, 2025

Rajinikanth Dhanush Threat : रजनीकांत और धनुष के घर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस की जांच में ईमेल निकला फर्जी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Rajinikanth Dhanush Threat चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत और एक्टर धनुष के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सोमवार को हड़कंप मच गया। तमिलनाडु के डीजीपी ऑफिस को एक ईमेल भेजा गया था, जिसमें दावा किया गया था कि दोनों के घरों में बम लगाए गए हैं। ईमेल में कांग्रेस नेता के. सेवलपेरुन्थागई का नाम भी शामिल था।

ईमेल मिलते ही पुलिस हरकत में आई और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल टीम (BDDS) को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने रजनीकांत और धनुष के घरों के साथ-साथ ईमेल में बताए गए अन्य स्थानों की भी जांच की, लेकिन कहीं से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह फर्जी धमकी थी।

शासकीय भूमि पर कब्जे का मामला: पार्षद ने की कार्रवाई की मांग, जिलाधीश को सौंपा आवेदन

रजनीकांत के सिक्योरिटी स्टाफ ने बताया कि घर में कोई अनजान व्यक्ति नहीं आया था और यह ईमेल पूरी तरह से झूठा था। वहीं, पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह ईमेल पहले डीजीपी ऑफिस को भेजा गया था और बाद में ग्रेटर चेन्नई पुलिस को फॉरवर्ड किया गया। इसमें लिखा था कि रजनीकांत, धनुष और कांग्रेस नेता सेवलपेरुन्थागई के घरों में बम रखे गए हैं।

गौरतलब है कि धनुष ने 2004 में रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी, हालांकि 2024 में दोनों का तलाक हो गया।

Latest News

Kanker Naxalites Surrender : हिंसा छोड़ विकास की राह पर लौटे पूर्व नक्सली

कांकेर, 29 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलवाद से जुड़ा एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। जिले में...

More Articles Like This