गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा राजिक को घटना को सुलझाने में तत्परता, धैर्य एवं उच्च कोटि के नेतृत्व क्षमता व व्यावसायिक दक्षता प्रदर्शित के लिए सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया

Must Read

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा राजिक को घटना को सुलझाने में तत्परता, धैर्य एवं उच्च कोटि के नेतृत्व क्षमता व व्यावसायिक दक्षता प्रदर्शित के लिए सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया

राजिक .आर.25.72 ए.सी.सी.यू. पदनाम ……..  जिला – रायपुर के द्वारा विधानसभा अंर्तगत घटित 08 वर्षीय बालिका के अंधे हत्याकांड एवं दुष्कर्म के अत्यंत संवेदनशील एवं गंभीर प्रकरण, अप. क्रं. 522/2022 धारा 363, 302, 201, 376 A.B, 376 (2) (n) भादवि एवं 6 पाक्सों अधिनियम के घटना को सुलझाने में तत्परता, धैर्य एवं उच्च कोटि के नेतृत्व क्षमता व व्यावसायिक दक्षता प्रदर्शित किया गया, जो कि सराहनीय है।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा

 इस कार्य की मै प्रशंसा करता हूँ, तथा आशा करता हूँ में कि भविष्य में भी अपने कर्तव्य का निर्वहन इसी तरह से पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ करते रहेंगें ।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This