Monday, October 27, 2025

Raipur Suicide Case : रायपुर में दर्दनाक घटना मां-पिता के झगड़े से परेशान बेटी ने की खुदकुशी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। साइंस कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई कर रही 25 वर्षीय छात्रा ने अपने सुंदरनगर स्थित किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें छात्रा ने अपनी परेशानी का जिक्र किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा के संकल्प को और मजबूत करें – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव

🔹 नौ दिन से जांच में जुटी पुलिस

यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना को नौ दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक आत्महत्या की पुख्ता वजह सामने नहीं आई है।
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि छात्रा अपने मां-पिता के बीच चल रहे विवाद से मानसिक रूप से काफी परेशान थी।

🔹 क्या लिखा सुसाइड नोट में

पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट में छात्रा ने किसी को सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं ठहराया है, लेकिन यह संकेत दिए हैं कि वह घर की तनावपूर्ण स्थिति से टूट चुकी थी।
फिलहाल पुलिस ने छात्रा के परिजनों से पूछताछ शुरू की है और मोबाइल रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

🔹 छात्रा रह रही थी किराए के मकान में

छात्रा पिछले एक साल से रायपुर के सुंदरनगर इलाके में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि वह कॉलेज में मेधावी छात्रा थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रही थी।

🔹 परिवार में मचा मातम

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रायपुर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Latest News

CJI Gavai recommended : जस्टिस सूर्यकांत बन सकते हैं देश के अगले मुख्य न्यायाधीश

नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई ने केंद्र सरकार को जस्टिस सूर्यकांत को अगले मुख्य न्यायाधीश...

More Articles Like This