Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मंत्रालय में पंचायत, ग्रामीण विकास और कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और कृषि मंत्री राम विचार नेताम भी उपस्थित हैं।
बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जा रही है। केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री इन योजनाओं की प्रगति और उनके प्रभाव का आकलन कर रहे हैं, ताकि योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।