Saturday, January 17, 2026

रायपुर में IND vs NZ T-20 को लेकर हाई अलर्ट, स्टेडियम में लागू होगी ‘जीरो टॉलरेंस’ सुरक्षा नीति

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर: राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी 2026 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज टी-20 मुकाबले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) इस बार सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। पिछले मैचों के अनुभवों से सबक लेते हुए इस बार स्टेडियम में ‘जीरो टॉलरेंस’ सुरक्षा नीति अपनाई जा रही है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: गेटों पर लोहे की मजबूत घेराबंदी

पिछले अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बिना टिकट बड़ी संख्या में दर्शकों के घुसने और स्टैंड्स के ओवरफ्लो होने की शिकायतें आई थीं। इसे गंभीरता से लेते हुए क्रिकेट संघ ने स्टेडियम के सभी 13 गेटों पर लोहे की मजबूत रेलिंग लगाने का निर्णय लिया है।

  • फायदा: इससे भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी होगी और केवल वैध टिकट धारक ही अंदर प्रवेश कर पाएंगे।

  • पुलिस बल: करीब 1500 से 2000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की योजना है ताकि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहे।

पिच और आउटफील्ड पर काम जारी

हाल ही में हुए वनडे मुकाबले के बाद अब स्टेडियम को टी-20 के मिजाज के अनुरूप तैयार किया जा रहा है।

  • मैदान की तैयारी: आउटफील्ड में घास की बारीक कटाई की जा रही है और नियमित पानी का छिड़काव जारी है।

  • BCCI टीम का दौरा: पिच को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर तैयार करने के लिए बीसीसीआई (BCCI) की विशेष टीम जल्द ही रायपुर पहुंचेगी, जो विकेट की उछाल और व्यवहार का अंतिम निरीक्षण करेगी।

22 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगे ‘धुरंधर’

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा। इसके तुरंत बाद दोनों टीमें 22 जनवरी को विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगी।

  • शेड्यूल: टीमें सुबह और दोपहर के स्लॉट में रायपुर आएंगी।

  • प्रैक्टिस सेशन: शाम को दोनों टीमों के खिलाड़ी दूधिया रोशनी में स्टेडियम के नेट पर पसीना बहाएंगे और रणनीति को अंतिम रूप देंगे।

दर्शकों के लिए खास निर्देश

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने स्पष्ट किया है कि खाने-पीने की चीजों के दाम पहले से तय कर दिए गए हैं ताकि दर्शकों को ओवरप्राइसिंग की समस्या न हो। साथ ही, प्रवेश द्वारों पर क्यूआर कोड आधारित स्कैनिंग को और सख्त किया गया है।

Latest News

Kids on Instagram : कैसे बनाएं बच्चे का Instagram अकाउंट और किन बातों का रखें खास ध्यान?

नई दिल्ली।' सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इंस्टाग्राम आज सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है। इस...

More Articles Like This