Monday, December 1, 2025

रायपुर वनडे मुकाबला : टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका कल पहुंचेंगे रायपुर, स्टेडियम में तैयारियां अंतिम चरण में

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Raipur ODI match :रायपुर। रांची में वनडे सीरिज की शानदार जीत के साथ शुरुआत करने के बाद टीम इंडिया सोमवार शाम रायपुर पहुंचेगी। दक्षिण अफ्रीका टीम भी चार्टर्ड प्लेन से रायपुर पहुंचेगी। इसके अगले दिन यानी 2 दिसंबर को दोनों टीमों का प्रैक्टिस सत्र निर्धारित है। दोपहर 1.30 बजे दक्षिण अफ्रीका और शाम 5.30 बजे भारतीय टीम नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करेगी। यहां 3 दिसंबर को वनडे सीरिज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।

रांची से तेज होगी रायपुर की आउटफील्ड

बीसीसीआई के क्यूरेटर्स ने रविवार को बताया कि रायपुर स्टेडियम की आउटफील्ड रांची की तुलना में ज्यादा तेज रहेगी। मैदान में नियमित फर्टिलाइज़र का उपयोग, समय पर सिंचाई और खुली धूप के कारण आउटफील्ड और भी बेहतर हो गई है।
क्यूरेटर्स के अनुसार पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है, लेकिन दूसरे सत्र में ओस गेंदबाजों के लिए चुनौती बनेगी। खासकर लक्ष्य का बचाव करने उतरी टीम के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा होगी।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के क्यूरेटर्स पिच को लगातार हल्के रोलर से रोल कर रहे हैं और रात में ओस से बचाने के लिए इसे ढंका जा रहा है। दोपहर में सेंटर पिच नंबर 5 और 6 पर सीधी धूप देकर उन्हें और बेहतर बनाया जा रहा है।

टिकट काउंटर को लेकर असमंजस बरकरार

ऑनलाइन टिकट बुक करवाने वाले दर्शकों को 2 दिसंबर की शाम तक बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम से फिजिकल टिकट मिल पाएंगे।
क्रिकेट संघ ने दर्शकों की सुविधा के लिए नवा रायपुर रेलवे स्टेशन के पास अस्थायी टिकट काउंटर खोलने की अनुमति मांगी थी, लेकिन अब तक जवाब नहीं मिलने के कारण 3 दिसंबर को काउंटर खोले जाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

पहली बार लगेगा स्पाइडर कैमरा

रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इस बार पहली बार स्पाइडर कैमरा लगाया जा रहा है। बीसीसीआई की ब्रॉडकास्टिंग टीम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही लगभग 4K क्वालिटी के 40 अतिरिक्त कैमरे भी मैदान के चारों ओर लगाए जा रहे हैं, ताकि मुकाबले का प्रसारण और अधिक आकर्षक हो सके।
इसके अलावा स्टेडियम में अधिकृत विज्ञापन एजेंसियों के बोर्ड भी 1 दिसंबर की सुबह से बाउंड्री लाइन के बाहर लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Latest News

तमिलनाडु के सिवगंगा में भीषण सड़क हादसा: दो सरकारी बसों की आमने-सामने टक्कर, 11 की मौत, 40 से अधिक घायल

तमिलनाडु। सिवगंगा जिले के थिरुपाथुर के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो सरकारी बसों की...

More Articles Like This