रायपुर। राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में MMI नारायणा अस्पताल में काम करने वाली नर्स प्रियंका दास (23) की चाकू से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतका का शव उसके किराए के कमरे में खून से सना पाया गया।
जानकारी के अनुसार, प्रियंका अपनी तीन सहेलियों के साथ रह रही थी। गुरुवार सुबह एक सहेली ने कमरे में उसका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच और साक्ष्य एकत्र किए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
