Wednesday, September 17, 2025

Raipur nude party case : पुलिस ने 6 विदेशी कपल्स को हिरासत में लिया

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Raipur nude party case रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाली न्यूड पार्टी का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर सिनफुल राइटर नाम की आईडी से शनिवार को एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि राजधानी के एक निजी फार्महाउस में न्यूड पार्टी आयोजित की जाएगी। पोस्ट के अनुसार, इसमें केवल 18+ आयु के कपल्स, लड़कियां और महिलाएं ही शामिल हो सकती थीं।

बारिश के चलते वैष्णो देवी यात्रा फिर स्थगित:UP में 4% कम तो हिमाचल में 133% ज्यादा बारिश

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और पार्टी में शामिल होने आए 6 विदेशी कपल्स को हिरासत में लिया। इसके अलावा, कई और कपल्स को भी मौके पर देखा गया, जो पार्टी में शामिल होने के लिए इंतजार कर रहे थे। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि पार्टी एक सीक्रेट लोकेशन पर होगी और एंट्री केवल इनविटेशन के आधार पर होगी। अंदर मोबाइल, स्मार्टवॉच और हैंडबैग ले जाना मना था। पोस्ट में यह भी कहा गया कि इस पार्टी में जो होगा, उसका कोई सबूत नहीं मिलेगा।

विशेषज्ञों और समाज कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की पार्टियां न केवल कानून और समाज के नजरिए से विवादास्पद हैं, बल्कि युवा पीढ़ी के मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक असर डाल सकती हैं। पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है और भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी है।

Latest News

माओवादियों को करारा झटका, भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार जब्त

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को माओवादी विरोधी अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना...

More Articles Like This