नवा रायपुर मंत्रालय में समीक्षा बैठक
सूत्रों के मुताबिक बैठक में कृषि, ग्रामीण विकास, खाद्य और सहकारिता विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने योजनाओं की धीमी प्रगति पर सवाल किए और समय-सीमा के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को फील्ड से फीडबैक सीधे मंत्रालय तक पहुंचाने को कहा गया।
दुर्ग में किसान चौपाल, सीधा संवाद
नवा रायपुर पहुंचने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने दुर्ग जिले के खपरी–गिरहोला में आयोजित किसान चौपाल में हिस्सा लिया। चौपाल के दौरान किसानों ने फसल समर्थन मूल्य, खाद-बीज की उपलब्धता और सिंचाई से जुड़े सवाल उठाए। केंद्रीय मंत्री ने मंच से नहीं, कुर्सी खींचकर किसानों के बीच बैठकर बातचीत की। माहौल अनौपचारिक रहा।
सरकार की ओर से क्या कहा गया
“किसानों से सीधे संवाद जरूरी है। दुर्ग की चौपाल में जो बातें सामने आईं, उन पर नवा रायपुर में अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा हुई है।”
— विजय शर्मा, गृह मंत्री, छत्तीसगढ़
आम लोगों और किसानों पर असर
इस दौरे के बाद राज्य में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की मॉनिटरिंग तेज होने की उम्मीद है। किसानों की समस्याओं पर लिए गए फीडबैक के आधार पर विभागीय स्तर पर बदलाव किए जा सकते हैं। अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि शिकायतें फाइलों में न अटकें और समाधान फील्ड में दिखे।
