Saturday, January 17, 2026

RAIPUR NEWS : रायपुर में देर रात गैंगवार, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर; CCTV फुटेज आया सामने, वहीं भाठागांव में डेयरी पर नगर निगम की कार्रवाई

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

RAIPUR NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार देर रात हुए एक सनसनीखेज गैंगवार में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान आदित्य कुर्रे के रूप में हुई है, वहीं घायल अभय सारथी को इलाज के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल (मेकाहारा) में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस बीच गैंगवार का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से हमला करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि वारदात से पहले आरोपियों ने पूरे इलाके की लाइट बंद कर दी थी और सुनियोजित तरीके से हमले को अंजाम दिया।

घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।

LoC Drone : जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ में LoC पर एक साथ दिखे 5 ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

भाठागांव में अवैध डेयरी पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई

इधर, रायपुर नगर पालिक निगम स्वास्थ्य विभाग को मिली आवासीय क्षेत्र में गंदगी और प्रदूषण से जुड़ी जनशिकायत पर त्वरित कार्रवाई की गई। नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार तथा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही और जोन क्रमांक 5 के जोन आयुक्त खीरसागर नायक के निर्देश पर भाठागांव क्षेत्र में संचालित नीलकंठ डेयरी का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान डेयरी में गंदगी पाए जाने और भैंसों को सड़क पर छोड़ने की शिकायत सही पाई गई, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ था। जोन स्वास्थ्य अधिकारी संदीप वर्मा के नेतृत्व में टीम ने काऊ कैचर वाहन की सहायता से 10 भैंसों को पकड़कर लाखेनगर कांजी हाउस भेजा।

प्रकरण में डेयरी संचालक पर 10 हजार रुपये का ई-जुर्माना लगाया गया और आवासीय क्षेत्र से डेयरी को शीघ्र निगम सीमा के बाहर शिफ्ट करने का नोटिस जारी किया गया। साथ ही भविष्य में नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

Latest News

Kids on Instagram : कैसे बनाएं बच्चे का Instagram अकाउंट और किन बातों का रखें खास ध्यान?

नई दिल्ली।' सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इंस्टाग्राम आज सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है। इस...

More Articles Like This