Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। 22 सितंबर 2025 से छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में नई GST दरें लागू हो गई हैं। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे जनता के लिए उत्सव बताते हुए कहा, “आज से GST उत्सव प्रारंभ हुआ है… पीएम मोदी ने देश के 140 करोड़ जनता को उपहार दिया है। इससे जनता का पैसा बचेगा, उनकी बचत बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी।”
नई दरों के तहत अब घी, पनीर से लेकर कार और AC तक खरीदना सस्ता हो गया है। सरकार ने 3 सितंबर को इस कटौती का ऐलान किया था। अब केवल दो स्लैब- 5% और 18% में GST लगेगा। यह बदलाव टैक्स सिस्टम को सरल बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
GST काउंसिल की 56वीं बैठक में इस पर फैसला लिया गया था। बाजार में रोजमर्रा के सामान की नई कीमतें ग्राफिक्स के माध्यम से देखी जा सकती हैं। कुछ कंपनियों ने नए रेट जारी नहीं किए हैं, इसलिए उनकी अनुमानित MRP दी गई है। इसमें कंपनियों और सेलर्स द्वारा मिलने वाले डिस्काउंट शामिल नहीं हैं, इसलिए मार्केट में कीमत और भी कम हो सकती है।