Thursday, November 13, 2025

रायपुर में बटनदार चाकू लहराते आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। थाना गंज पुलिस ने एक्सप्रेस-वे पर बटनदार धारदार चाकू लहराकर लोगों को धमकाने वाले आरोपी कार्तिक सोना (उम्र 21 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ थाना गंज में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर शहर में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, थाना गंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक्सप्रेस-वे के पास पुरानी शराब दुकान के सामने एक युवक बटनदार चाकू लहराते हुए लोगों को धमका रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान कार्तिक सोना, पिता सीताराम सोना निवासी ब्रम्हदाई पारा, खमतराई थाना खमतराई के रूप में हुई। आरोपी के पास से 24 सेमी लंबा बटनदार धारदार चाकू बरामद किया गया, जिसके संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रायपुर के केंद्रीय जेल भेज दिया गया।

रायपुर पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Latest News

लाल किला ब्लास्ट के बाद Telegram ऐप फिर सुर्खियों में, Jaish-e-Mohammed के नेटवर्क का हुआ खुलासा

नई दिल्ली, 13 नवंबर। दिल्ली के लाल किला कार ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत के बाद जांच में...

More Articles Like This