Thursday, January 22, 2026

Raipur Lift Accident : G ब्लॉक में तकनीकी खराबी, लिफ्ट तेज रफ्तार से नीचे आई

Must Read

Raipur Lift Accident , रायपुर। राजधानी के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब फेस–2 के G ब्लॉक में स्थापित लिफ्ट अचानक बेकाबू होकर तेज रफ्तार से नीचे की ओर आने लगी। घटना शाम करीब 10 बजे की बताई जा रही है। लिफ्ट में उस समय एक मां और उनकी छोटी बेटी मौजूद थीं। कुछ ही सेकेंड में लिफ्ट अनियंत्रित होने लगी, जिससे अंदर मौजूद दोनों घबरा गईं। गनीमत रही कि एक सुरक्षा फीचर एक्टिव हो गया और लिफ्ट बीच में ही रुक गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Liquor Shop Scam : QR कोड घोटाला सेल्समैनों ने शराब बिक्री का पैसा अपने खातों में डलवाया

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लिफ्ट के अचानक झटके खाने और आसपास के लोगों के भयभीत होने के पल साफ नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद सोसायटी के अन्य निवासी भी चिंता में हैं। कई लोगों ने प्रबंधन पर लिफ्ट की मरम्मत और समय-समय पर मेंटेनेंस न कराने के आरोप लगाए हैं।

सूचना मिलने पर बिल्डिंग मैनेजमेंट की टीम मौके पर पहुंची और तकनीकी खराबी की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लिफ्ट के कंट्रोल सिस्टम में अचानक तकनीकी फॉल्ट आया, जिसके कारण यह अनियंत्रित हो गई। एक्सपर्ट टीम को बुलाकर मशीनरी और सेफ्टी सिस्टम की जांच कराई जा रही है।

मां-बेटी को घटना के तुरंत बाद बाहर निकाल लिया गया। दोनों सुरक्षित हैं, लेकिन हादसे के बाद सदमे में बताई जा रही हैं। सोसायटी निवासियों ने पूरी घटना की लिखित शिकायत बिल्डिंग एसोसिएशन और नगर निगम अधिकारियों को भेजी है।

निवासियों का कहना है कि सोसायटी में लिफ्ट मेंटेनेंस को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें हो चुकी हैं, लेकिन स्थिति जस की तस रही। अब इस घटना के बाद लोग प्रबंधन से सख्त कार्रवाई और नियमित तकनीकी जांच सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं। शहर में लिफ्ट सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This