Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में मंदिर के सामने एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी तिलक बाघ को गिरफ्तार कर लिया है।
एसीबी ने एएसआई और पीएलवी को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
जानकारी के अनुसार, भारत वर्मा निवासी देवार पारा सुभाष नगर, तेलीबांधा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 अक्टूबर 2025 की रात उसका भाई हर्ष सिंह जन्मदिन मनाने के लिए जल विहार कॉलोनी की ओर जा रहा था। रात करीब 11:45 बजे, जब वह अपने दोस्तों के साथ उड़िया बस्ती जल विहार कॉलोनी के पास पहुंचा, तभी आरोपी तिलक बाघ, निवासी बीएसयूपी कॉलोनी मरीन ड्राइव, अपने अन्य साथियों के साथ वहां आया और विवाद करने लगा।
विवाद बढ़ने पर आरोपी ने हर्ष सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और टीम बनाकर तिलक बाघ को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उसके साथियों की भी तलाश कर रही है, जो वारदात के समय मौके पर मौजूद थे।
तेलीबांधा थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपी पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या के प्रयास) सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही, जिसे देखते हुए पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है।
पुलिस का बयान:
“आरोपी तिलक बाघ को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है, अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है,” – तेलीबांधा थाना प्रभारी।