Saturday, January 17, 2026

Raipur Accident News : लालपुर ओवरब्रिज हादसा बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Raipur Accident News, रायपुर। राजधानी रायपुर के लालपुर ओवरब्रिज पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी यादव ने भाजपा पर विश्वासघात का आरोप लगाया, कहा—नीतीश कुमार की पीठ में छुरा घोंपा

तेज रफ्तार बनी मौत की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। नियंत्रण खोने की वजह से बाइक ओवरब्रिज की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने घटना के बाद मौके का निरीक्षण किया और CCTV फुटेज कब्जे में लिया है। मृतकों की पहचान की जा रही है। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसे के समय बाइक किसी वाहन से टकराई थी या युवकों ने खुद नियंत्रण खो दिया था।

डौंडी में भी हुआ दर्दनाक हादसा

इसी तरह बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में भी बीती रात एक सड़क हादसे में दो नाबालिग दोस्तों की जान चली गई। दोनों गुदुम गांव के रहने वाले थे और बिना परिवार को बताए रात करीब 10 बजे बाइक लेकर घूमने निकले थे। रास्ते में उनकी बाइक फिसलकर खाई में जा गिरी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय प्रशासन ने की अपील

लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए प्रशासन ने युवाओं से सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि तेज रफ्तार और बिना हेलमेट ड्राइविंग हादसों की सबसे बड़ी वजह बन रही है।

Latest News

23 जनवरी से शक्ति स्टेशन पर गोंडवाना एक्सप्रेस का ठहराव, सांसद कमलेश जांगड़े के प्रयास सफल

सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के विशेष प्रयास से 23 जनवरी को गोंडवाना एक्सप्रेस का ठहराव शक्ति रेलवे स्टेशन में...

More Articles Like This