रायपुर: शहर में चल रहे निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फाफाडीह चौक स्थित बस स्टॉप के पास गांजा की तस्करी करते हुए एक अंतर्राज्यीय बालक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। इस बालक के कब्जे से 10 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस के अनुसार, बालक ने उड़ीसा से गांजा लाने की बात स्वीकार की है।
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के अंतर्गत सभी थाना और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम सक्रिय है। इस कार्रवाई में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय और गंज थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल सहित कई पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सक्रियता से फाफाडीह चौक पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली और उसके बैग से गांजा बरामद किया।
पुलिस ने आरोपी बालक के खिलाफ थाना गंज में नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 372/24 धारा 20बी के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया है। इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले एवं श्री संदीप मित्तल के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।