Getting your Trinity Audio player ready...
|
हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। मॉनसून के इस मौसम में अब तक 262 लोगों की जान जा चुकी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बादल फटने और बाढ़ की घटनाओं में 136 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि बाकी मौतें बारिश से जुड़े अन्य हादसों के कारण हुई हैं।
किश्तवाड़ आपदा- 65 शव बरामद, 40 की पहचान:200+ लापता, 500 लापता
राज्य में भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मंडी जिले में बादल फटने से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। भूस्खलन और जलभराव के कारण राज्यभर में 350 से ज्यादा सड़कें बंद हैं, जिससे आवागमन ठप हो गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन लगातार बारिश इसमें बाधा डाल रही है।
कुछ अन्य घटनाओं की बात करें तो, चंबा में एक दुखद हादसे में पहाड़ी से बाइक टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, चंबा की स्यूल नदी में गिरने से एक युवक घायल हो गया। प्रशासन लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दे रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे स्थिति और भी खराब होने की आशंका है।