Monday, September 1, 2025

दर्दनाक हादसा: स्टॉप डैम धंसा, 48 घंटे बाद मिला बुजुर्ग का शव

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

महासमुंद। सिंघोडा थाना क्षेत्र के रक्सा गांव में बारिश के चलते नाले में बने स्टॉप डैम के धंसने से लापता हुए व्यक्ति का शव 48 घंटे बाद मिला. मृतक का शव घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर पुल के पास पानी में बहकर पहुंच गया था. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

गौरतलब है कि वह नाले पर बने स्टॉप डैम पर खड़ा था. लेकिन पानी के तेज बहाव और भीतरी रिसाव के चलते स्टॉप डैप का मुरूम अचानक अंदर धंस गया. मौके पर खड़ा बुजुर्ग शोभा राम मुरुम के साथ ही जमीन के अंदर धंस गया. आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने जैसे ही यह देखा उन्होंने अधेड़ को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह नहीं दिखा. इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. इसके बाद बीते दो दिनों से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय प्रशासन का बड़ा अमला रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा था. शोभा राम का शव पानी के तेज बहाव में बहकर 3 किमी पहुंच गया था, जिसे आज बचाव दल की टीमों ने उसे ढूंढ निकाला.

Latest News

ग्राम खुसीपार से चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद, आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद। कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम खुसीपार से चोरी हुए ट्रैक्टर मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।...

More Articles Like This