Getting your Trinity Audio player ready...
|
बिलासपुर, 29 जुलाई 2025 — दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बुनियादी ढांचे को और अधिक मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए रेलवे बोर्ड ने रायपुर-बिलासपुर रेलखंड के दो प्रमुख हिस्सों पर चौथी रेलवे लाइन बिछाने की मंजूरी दे दी है। यह परियोजना दगोरी-निपानिया (6.86 किमी) और दाधापारा-बिलासपुर (3.48 किमी) खंडों में क्रियान्वित की जाएगी।
रेलवे की इस अहम परियोजना पर कुल 234.27 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें दगोरी–निपानिया खंड पर 173.33 करोड़ रुपये, जबकि दाधापारा–बिलासपुर खंड पर 60.94 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस कार्य में सिविल, इलेक्ट्रिकल, ट्रैक्शन, सिग्नलिंग और दूरसंचार सहित सभी तकनीकी और संरचनात्मक कार्य शामिल होंगे।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन परियोजनाओं से रेल परिचालन में जबरदस्त सुधार होगा। इससे न केवल हावड़ा-मुंबई जैसे व्यस्त मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा, बल्कि ट्रेनें अधिक समयबद्ध और तेज रफ्तार से चल सकेंगी। यात्रियों को निर्बाध और सुरक्षित रेल यात्रा का अनुभव मिलेगा।
इसके साथ ही, बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड पर पहले से ही चौथी लाइन का काम जारी है, जिसमें आधे से अधिक हिस्से की कमीशनिंग पूरी हो चुकी है। इन योजनाओं से रेलवे नेटवर्क की क्षमता और परिचालन लचीलापन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।