Saturday, July 12, 2025

RPF स्क्रैप ऑक्शन में गड़बड़ी! ASI पर उठा सवाल, किसके इशारे पर हो रही थी नीलामी?

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर/शहडोल. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बिलासपुर रेल मंडल में रेलवे के एक स्क्रैप के खेल को आरपीएफ की आईवीजी टीम ने पकड़ा है. लेकिन उनकी एक छोटी सी चूक इस खेल के जिम्मेदारों को सजा पहुंचाने में संभवतः नाकाम साबित होगी.

हुआ कुछ यूं कि शहडोल में रेलवे का स्क्रैप ऑक्सन हो रहा था. ऑक्शन के बाद जब डिलीवरी शुरू हुई और गुरूवार (3 अप्रैल) को उसकी अंतिम तिथि थी तो लोडिंग के बाद कथित रूप से माल का वजन तय मानकों से कम आया.

इस बीच शहडोल में आईवीजी की एंट्री होती है. जैसी ही इसकी भनक शडोल आरपीएफ के स्टॉफ को लगती है आनन-फानन में दस्तावेजी कार्रवाई पूरी करने की तैयारी शुरू होती है. इसी बीच रेलवे की एक गाड़ी रेलवे डिपो से कुछ और स्कैप भरती पकड़ी जाती है.

जब आईवीजी उनसे पूछताछ करती है तो ये कहा जाता है कि रेलवे के अधिकारियों ने ऑक्सन में माल कम होने की बात कह रही है कि इसलिए वो माल लोड कर रहे है. आईवीजी पूरे मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को देती है, उधर से निर्देश आते है कि आरपीयूपी (रेलवे के माल चोरी करने की धारा) लगाई जाए. लेकिन तकनीकी कारणों से धारा नहीं लग पाती.

क्योंकि जो लोग रेलवे का स्क्रैप भर रहे होते है वह सभी रेलवे से जुड़े होते है और उक्त ट्रक को आईवीजी ने रेलवे स्थल से निकले बिना ही पकड़ लिया होता है, इसलिए मामला दर्ज नहीं होता है.

आरपीएफ ये सूचना बिलासपुर डीआरएम को देती है और वहां से भी एक टीम शहडोल पहुंचती है. हालांकि अभी पूरे मामले की जांच जारी है और इस मामले में अधिकृत रूप से कोई भी जानकारी नहीं देने को तैयार नहीं है.

Latest News

महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका कोरबा पहुँचे

कोरबा 11 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका आज एनटीपीसी गेस्ट हाउस कावेरी भवन कोरबा...

More Articles Like This