|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। रेलवे विभाग द्वारा इंदिरा नगर बस्ती को खाली कराने का नोटिस दिए जाने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। रेलवे की ओर से कल तक कब्ज़ा हटाने का आदेश जारी किए जाने से बस्तीवासियों में भारी आक्रोश फैल गया।
नोटिस के विरोध में सोमवार को बड़ी संख्या में बस्ती के लोग सड़क पर उतर आए और चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे वर्षों से यहां रह रहे हैं और बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उन्हें हटाना अन्यायपूर्ण है। अचानक दिए गए नोटिस से सैकड़ों परिवारों के सामने बेघर होने का संकट खड़ा हो गया है।
चक्का जाम के कारण इलाके में यातायात प्रभावित रहा। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि रेलवे प्रशासन कब्ज़ा हटाने की कार्रवाई पर रोक लगाए और पहले पुनर्वास की ठोस व्यवस्था करे।
प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और बातचीत के जरिए समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल इंदिरा नगर बस्ती में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।