Thursday, April 3, 2025

Railway Group D Vacancy: आरआरबी ग्रुप डी भर्ती एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट कल, इन डेट्स में कर सकेंगे फॉर्म में करेक्शन

Must Read

नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से ग्रुप D पदों पर आवेदन प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 1 मार्च तक आवेदन कर लिया है और अभी तक फीस जमा नहीं की है वे कल यानी 3 मार्च 2025 तक शुल्क जमा कर सकते हैं। आवेदन फीस के बिना भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे और स्वतः ही निरस्त कर दिए जाएंगे। ऐसे में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए आवेदनकर्ता तुरंत ही पोर्टल rrbapply.gov.in पर जाकर वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा कर लें।

4 मार्च से फॉर्म में कर सकेंगे संशोधन

आरआरबी ग्रुप डी आवेदन पत्र भरते समय अगर किसी अभ्यर्थी से गलती हो गई है तो उन्हें उसमें संशोधन करने का मौका दिया जायेगा। आरआरबी की ओर से करेक्शन विंडो 4 मार्च से ओपन कर दी जाएगी जो 13 मार्च 2025 तक खुली रहेगी। अभ्यर्थी इन्हीं डेट्स के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म में करेक्शन कर पाएंगे।

कैसे जमा करें फीस

  • इस भर्ती में फीस जमा करने के लिए आपको सबसे पहले पोर्टल पर जाना है।
  • अब आप मांगी गई डिटेल भरकर लॉग इन कर लें।
  • इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करें।
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

वर्ग के अनुसार कितना जमा करना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपये तय की गई है। इसके अलावा एससी/ एसटी पीएच/ ईबीसी एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले रिटेन टेस्ट से होकर गुजरना होगा। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको शारीरिक दक्षता परीक्षा से होकर गुजरना होगा। इस भर्ती में लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा 1000 मीटर की दूरी दौड़ के रूप में 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

 

महिला अभ्यर्थियों को 20 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। रनिंग में महिला उम्मीदवारों को 1000 मीटर की दूरी 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी। शारीरिक दक्षता के लिए अभ्यर्थियों को केवल एक चांस दिया जायेगा।

एग्जाम डेट

इस भर्ती के लिए आरआरबी की ओर से एग्जाम डेट की घोषणा आवेदन प्रक्रिया संपन्न पूरी होने के बाद की जा सकती है। इसलिए अभ्यर्थियों को समय समय पर रेल भर्ती बोर्ड चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in विजिट करने की सलाह दी जाती है।

Latest News

iOS 19 से मिलेगा नया, और बेहतर यूज़र इंटरफेस!

एप्पल ने हाल ही में WWDC 2025 इवेंट की डेट अनाउंस की थी। इसी के बाद से iOS 19...

More Articles Like This