Wednesday, December 4, 2024

रायगढ़: सर्प मित्रों ने 8 फीट लंबे अजगर का किया सफल रेस्क्यू

Must Read

रायगढ़। रायगढ़ जिले के केराझर गांव में 8 फीट लंबे अजगर के दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल रायगढ़ के वन विभाग के तहत संचालित सर्प मित्र व एनिमल रेस्क्यू टीम को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर कुशलता और साहस के साथ अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया।

रेस्क्यू ऑपरेशन
अध्यक्ष लोकेश मालाकार के नेतृत्व में टीम के सदस्य किशन धर्मा, सुमित बेहरा, पुष्पेंद्र त्रिपाठी और संरक्षक विनितेश तिवारी ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को अंजाम दिया। टीम ने न केवल अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा, बल्कि स्थानीय लोगों को सांपों से जुड़े भ्रम और वन्य जीव अधिनियम 1972 के प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी।

सर्प मित्रों की सेवा
सर्प मित्र रायगढ़ और आसपास के इलाकों में सांपों व अन्य विषैले जीवों का सुरक्षित रेस्क्यू करते हैं। टीम के सदस्य 24 घंटे निःशुल्क सेवा देते हैं और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

सावधानी और सलाह
सर्प मित्रों ने अपील की है कि सांप दिखने पर घबराने की बजाय उन्हें तुरंत सूचित करें। 80% सांप विषहीन होते हैं, फिर भी सांप के काटने की घटना में पीड़ित को तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए, जहां एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन उपलब्ध हो सके।

संपर्क सूत्र
रेस्क्यू टीम के प्रमुख सदस्य:

  1. विनितेश तिवारी: 99930-32232
  2. लोकेश मालाकार: 70000-85714
  3. किशन धर्मा: 96304-92128

सर्प मित्र टीम ने अपनी सेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान के लिए जनता से समर्थन और सहयोग की अपील की है।

Latest News

घर में घुसा हाथी, तीन साल की कमार बच्ची को पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट

धमतरी. छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक जारी है. आज फिर हाथी ने तीन साल की कमार बच्ची को पटक-पटक...

More Articles Like This