|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायगढ़। गारे पेलमा सेक्टर-1 कोयला खदान को लेकर चल रहा विवाद अब एक नए मोड़ पर आ गया है। जिंदल पावर ने परिस्थितियों को देखते हुए अपनी जनसुनवाई के आवेदन को वापस लेने का निर्णय लिया है।

0 हिंसा और विरोध के बाद लिया फैसला
जिंदल पावर के आधिकारिक बयान के अनुसार, 8 दिसंबर 2025 को हुई जनसुनवाई के विरोध में ग्रामीणों द्वारा 12 दिसंबर से धरना दिया जा रहा था। 27 दिसंबर को इस विरोध ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें पुलिस और कंपनी के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला हुआ और कोल हैंडलिंग प्लांट में आगजनी की गई। घटना के बाद कलेक्टर रायगढ़ ने 28 दिसंबर को जनसुनवाई निरस्त करने का पत्र लिखा था।

0 जनभावनाओं के सम्मान का आश्वासन
जिंदल पावर ने स्पष्ट किया है कि वे जनभावनाओं का आदर करते हैं और जब तक ग्रामीणों का समर्थन प्राप्त नहीं होगा, तब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। भविष्य में परिस्थितियां अनुकूल होने पर ही पुनः आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।