Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली।’ कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की गुरुवार को दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में शुरू होने वाली है। इसकी तैयारियां जारी हैं। मंच पर केवल एक कुर्सी रखी गई है, यानी कि केवल राहुल गांधी ही पूरी कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले कांग्रेस ने X पोस्ट में राहुल गांधी की वीडियो शेयर की, इसके कैप्शन में लिखा- कुर्सी की पेटी बांध लीजिए…।
अटकलें है कि राहुल आज वोट चोरी के आरोपों पर भाजपा सरकार के खिलाफ नए दावे कर सकते हैं। राहुल ने भाजपा पर चुनाव आयोग की मिलीभगत से बिहार, हरियाणा, कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की आरोप लगाया है।
राहुल गांधी ने 1 सितंबर को, बिहार में अपने वोटर अधिकार यात्रा के आखिरी दिन कहा था- वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता लगने वाली है। एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, वो आ रहा है। इसके बाद 11 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र में कहा था, ‘हम वोट चोरी के डायनामिक एक्सप्लोसिव (धमाकेदार) सबूत देंगे।’