Friday, November 14, 2025

Rahul Gandhi’S Allegation : वोट चोरी को छिपाने की कोशिश है SIR, भाजपा बना रही है इसे संस्थागत व्यवस्था

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली, 9 नवंबर: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में जिला कांग्रेस अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बड़ा बयान दिया और आरोप लगाया कि यह “वोट चोरी को छुपाने और उसे संस्थागत बनाने का प्रयास” है।

राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह हरियाणा में वोट चोरी के आरोप सामने आए थे, उसी तरह अब मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी यही खेल दोहराया जा रहा है। उन्होंने कहा, “वोट चोरी एक बड़ा मुद्दा है, और अब SIR के ज़रिए इसे छुपाने व व्यवस्था का हिस्सा बनाने की कोशिश हो रही है।”

कांग्रेस नेता के इस बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। जहां कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है, वहीं भाजपा ने राहुल गांधी के आरोपों को राजनीतिक नाटक करार दिया है।

राहुल गांधी का यह दो दिवसीय पचमढ़ी प्रवास कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों की रणनीति पर केंद्रित है।

Latest News

दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ बलात्कार मामले में दाखिल की चार्जशीट, कानूनी मुश्किलें बढ़ीं

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ दर्ज बलात्कार मामले में चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल कर...

More Articles Like This