Thursday, January 22, 2026

Rahul Gandhi’s allegation: चुनाव के दौरान चौकीदार केवल देखता रहा, मैंने Gen Z के साथ खड़ा किया

Must Read

नई दिल्ली!’ लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने X पोस्ट में कहा कि, ‘चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा।’ उन्होंने 37 सेकेंड की वीडियो क्लिप शेयर की, इसके कैप्शन में लिखा- सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकेंड में 2 वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ – ऐसे भी हुई वोट चोरी!

पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर बायोपिक फिल्म ‘मां वंदे’ का ऐलान, उन्नी मुकुंदन निभाएंगे मुख्य किरदार

वहीं, राहुल के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- राहुल गांधी फ्रस्ट्रेशन में हैं, हताशा में हैं। वे कभी नरेंद्र मोदी की नकल करेंगे, कभी Gen-Z की बात करेंगे। यह अर्बन नक्सल बनना चाहते हैं। भारत में अर्बन नक्सल के रूप में रिएक्ट करते हैं।

दरअसल, राहुल ने 18 सितंबर की अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की क्लिप शेयर की। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक के आलंद में 6018 वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की कोशिश हुई। सुबह 4 बजे उठकर भी वोट डिलीट किए गए।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This