Sunday, November 9, 2025

राहुल गांधी का मेक इन इंडिया पर हमला: “हम सिर्फ जोड़ रहे हैं, बना नहीं रहे”

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली, 18 जुलाई 2025 – कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया योजना पर सवाल खड़े किए हैं। शनिवार को उन्होंने ग्रेटर नोएडा की एक टीवी असेंबलिंग यूनिट का दौरा किया और 7 मिनट का वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि “मेक इन इंडिया के नाम पर सिर्फ असेंबली हो रही है, असली मैन्युफैक्चरिंग नहीं।”

राहुल गांधी ने X (पूर्व ट्विटर) पर हिंदी में पोस्ट करते हुए लिखा:

“भारत में बने ज़्यादातर टीवी का 80% हिस्सा चीन से आता है। आईफोन से लेकर टीवी तक पुर्जे विदेश से आते हैं, हम बस जोड़ते हैं। यह मेक इन इंडिया नहीं, केवल असेंबली है। जब तक उत्पादन में आत्मनिर्भरता नहीं होगी, तब तक सिर्फ भाषण होंगे।”

राहुल ने क्या कहा?

  • भारत को चीन का मुकाबला करने के लिए ग्राउंड लेवल पर बदलाव लाना होगा।

  • छोटे उद्यमी निर्माण करना चाहते हैं, लेकिन नीतिगत समर्थन और वित्तीय सहूलियत नहीं है।

  • भारी टैक्स और कॉरपोरेट एकाधिकार ने भारतीय मैन्युफैक्चरिंग को कमजोर कर दिया है।

Latest News

भाजपा हसौद मंडल में SIR-2025 निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यशाला सम्पन्न, ‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ सामूहिक गायन

हसौद। भारतीय जनता पार्टी हसौद मण्डल द्वारा 9 नवम्बर को दोपहर 1 बजे मंडी प्रांगण हसौद में SIR-2025 निर्वाचन...

More Articles Like This