Getting your Trinity Audio player ready...
|
मुंगेली।’ जिले के लोरमी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। मसना गांव के पास धान के खेत में 70 साल के दरबारी कश्यप का शव मिला। बुजुर्ग पीपरखूंटा गांव का रहने वाला था।
22 मार्च को दरबारी मसना गांव में आयोजित रासलीला कार्यक्रम देखने गए थे। 25 मार्च की दोपहर को वह अपने गांव वापस जाने के लिए निकले। लेकिन वह घर नहीं पहुंचे। 27 मार्च की सुबह ग्रामीणों ने मसना से पीपरखूंटा जाने वाले मार्ग पर धान के खेत में उनका शव देखा।
शव की जांच में नाक से खून निकलने के निशान मिले हैं। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची लोरमी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्रवाई की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।