Tuesday, December 3, 2024

मुंह में सिगार और हाथ में पिस्तौल लिए घमंड में चूर दिखे पुष्पाराज, Pushpa 2 की रिलीज डेट का ऐलान …

Must Read

एक्टर अल्लू अर्जुन  की फिल्म ‘पुष्पा 2’  को लेकर एक बड़ा अपेडट सामने आया है. कहा जा रहा था कि ‘पुष्पा 2’  की रिलीज डेट को पोस्टपोन किया जा सकता है. वहीं, अब अल्लू अर्जुन  की फिल्म का रिलीज डेट से आखिरकार पर्दा उठ गया है. इससे पहले भी दो बार फिल्म की रिलीज डेट को मेकर्स ने टाला था. अब इसके नए रिलीज डेट का ऐलान हो गया है.

बता दें कि ‘पुष्पा 2’  की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए मेकर्स ने एक पोस्टर जारी किया है. इसी साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज होगी. सामने आए पोस्टर में पुष्पाराज मुंह में सिगार दबाए, हाथ में पिस्तौल लिए नजर आ रहे हैं. मालूम हो दो बार इस फिल्म की रिलीज डेट टल चुकी है. पहले इसे अप्रैल में रिलीज किया जाना था, फिर अगस्त के लिए शेड्यूल कर दिया गया. अब आखिरकार मेकर्स इसे दिसंबर में ला रहे हैं.

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’  5 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. इस बड़े ऐलान को मेकर्स ने हैदराबाद में डिस्ट्रीब्यूटर के साथ एक बड़े इवेंट में किया. अब आखिरकार दर्शक ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’  को दिसंबर में देख पाएंगे. सबकी नजर अब इसके कलेक्शन पर रहेगी.

बता दें कि इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. सुकुमार इस वक्त ताबड़तोड़ तरीके से फिल्म के कामकाज को पूरा करने में लगे हुए हैं. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल तो होंगे ही साथ ही कुछ नए चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं.

Latest News

Vikrant Massey ने एक्टिंग से संन्यास लेने का किया ऐलान, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा- दो आखिरी फिल्में और

टीवी से लेकर फिल्मों तक में एक्टिंग से अपनी अलग पहचान बना चुके एक्टर विक्रांत मैसी ने कुछ घंटे...

More Articles Like This